What is on-grid solar system - ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है ?
What is on-grid solar system - ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है ?
hello friends...! welcome to
HINDUSTAN SOLAR SOLUTIONS
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम पुरे विस्तार से ये जानेंगे की ऑन ग्रिड (on-grid) सोलर सिस्टम क्या होता है थ्योरी और डेफिनिशन के साथ-साथ प्रैक्टिकल examples को भी खूब अच्छे से समझेंगे
ऑन ग्रिड (on-grid) सोलर सिस्टम के बारे में बताने से पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी है की ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के आलावा भी सोलर सिस्टम के दो और टाइप्स हैं जैसे की:
1. ऑन ग्रिड (on-grid) सोलर सिस्टम - ग्रिड-टाई या ग्रिड-फीड सोलर सिस्टम के रूप में भी जाना जाता है
2.ऑफ ग्रिड (off-grid) सोलर सिस्टम - स्टैंड-अलोन पॉवर सिस्टम (SAPS) के रूप में भी जाना जाता है
3. हाइब्रिड (hybrid) सोलर सिस्टम - ग्रिड-कनेक्शन के साथ सौर प्लस बैटरी भंडारण
solar panel-सोलर पैनल : सोलर पैनल शौर उर्जा को DC (Direct current) पॉवर में कन्वर्ट करने का काम करता है. और फिर हम उस डीसी पॉवर को इन्वर्टर की मदद से AC (Alternating current) में परिवर्तित कर देते हैं.और फिर उस AC पॉवर को स्विच बोर्ड्स में कनेक्शन कर देते हैं जिससे हमारे घर के सभी उपकरण जुड़े होते हैं, सोलर पैनल के भी दो प्रकार होते हैं
1. पाली क्रिस्टेलीन
2. मोनो क्रिस्टेलीन
2. मोनो क्रिस्टेलीन
on-grid solar-ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम : ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम वह सोलर सिस्टम होती है जिसमे आपका सोलर सिस्टम ग्रिड के साथ यानी की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के साथ जुड़ा हुआ रहता है, जिसके कारन आपके घर की जितनी लोड होती है अगर आपका सोलर उससे अधिक पॉवर बनाता है तो वो एक्स्ट्रा पॉवर ग्रिड में चली जाती है जिसे आपके खाते में जमा किया जाता है, और आप इसे जब चाहें तब उपयोग कर सकते हैं या फिर आप इसे उल्टा इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को भी बेच सकते हैं | निचे दिए गए तस्वीर को देख कर आप इसे और भी बेहतर समझ सकते हैं।
0Comments
एक टिप्पणी भेजें