Back to Top

What is off grid solar system in hindi

What is off grid solar system in hindi



                                                                     दोस्तों अगर आप सोलर सिस्टम के बारे में रिसर्च करना शुरू करेंगे तो आपको पता चलेगा की सोलर सिस्टम कई प्रकार के होते हैं जिसमे से एक ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का भी नाम आपने जरूर सुना होगा आज हम बात करेंगे इसी टॉपिक पर की ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है वैसे off -grid के अलावा दो और टाइप के सोलर सिस्टम होते हैं
1. on-grid सोलर सिस्टम 
2. hybrid सोलर सिस्टम 




off-grid सोलर सिस्टम : ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम वह सोलर सिस्टम होती है जिसमे सोलर पैनल के साथ-साथ बैटरी और इन्वर्टर भी लगी होती है, जब सोलर पैनल पर धुप पड़ने लगती है तो उस सोलर पैनल में से DC पावर सप्लाई निकलती है और फिर इन्वर्टर उस DC पावर को AC पावर में बदल देता है जिससे घर के सभी उपकरण को चलाया जाता है और साथ ही साथ इन्वर्टर घर में लगे एक बड़ी सी बैटरी (150 AH या 200 AH ) को भी चार्ज करता रहता है जिसका इस्तेमाल रात के समय में किया जाता है जब धुप बिलकुल चली जाती है। इस सिस्टम में बिजली के पावर सप्लाई से कोई कनेक्शन नहीं रहता है।
जिस तरह से on-grid सोलर सिस्टम को ग्रिड यानी की इलेक्ट्रिकल सप्लाई से जोड़ा जाता है उस तरह से off-grid को नहीं किया जाता है।

off-grid सोलर सिस्टम के कुछ फायदें और कुछ नुक्सान भी हैं :

फायदें : 
* अगर आप ये सोलर सिस्टम अपने घर में बैठाते हैं तो आप बिना बिजली की कनेक्शन लिए ही चौबीसो घंटे बिजली की सुविधा उठा सकते हैं और अगर आपने पहले से बिजली की कनेक्शन ले भी रखीं हैं तो आप उसके बिल को बिलकुल 0 कर सकते हैं और मात्र 10 से 12 महीने में आप अपनी पूरी लागत को निकाल सकते हैं जो आप सोलर सिस्टम को इनस्टॉल करने में खर्च करेंगे।

* एक बार का इन्वेस्टमेंट और ज़िन्दगी भर के लिए इन्जॉयमेंट

* बिना बिजली कनेक्शन के बिजली 24 ऑवर


नुक्सान :
* इसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा है

* इसे इनस्टॉल करना आसान नहीं है एक अच्छे तकनीशियन की जरुरत पड़ेगी

* इसमें लगे बैटरी को हमेशा मेंटेन करना पड़ता है

अब अगर आपको एक अच्छा सा off-grid सोलर सिस्टम लेना है तो आप कहाँ से लेंगे  तो इसके लिए हमने निचे कुछ ऐसे कंपनियों के नाम और उनके लिंक दे रखें हैं जहाँ से आप एक बढ़िया सा ऑफ़ ग्रिड सोलर सिस्टम ले सकते हैं


HINDUSTAN SOLAR SOLUTIONS 9468551374, 9511501748 , 8094395067
 

0Comments

एक टिप्पणी भेजें